ad

Sunday, December 25, 2022

सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : जिला कलेक्टर

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवाशाखा का मोटिवेशन सेमिनार हुआ सम्पन्न सेकड़ो स्टूडेंट्स ने लिया भाग
 राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में युवाशाखा द्वारा मोटिवेशन सेमिनार एवं पौष बड़े परशुराम वाटिका में
धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें मार्गदर्शक जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी,प्रो. विकास शर्मा, प्रो.भारतेंदु गौतम, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मिथलेश दाधीच, युवा अध्यक्ष अंकित गौतम,शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया।
  सेमिनार में उपस्थित विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने मार्गदर्शन कर रहे जिला कलेक्टर से लिखित प्रश्न किये जिनका कलेक्टर ने बारी बारी से जवाब दिया साथ ही कहा की स्टूडेंट्स को रुची के स्ट्रीम पर पढ़ाई करना चाहिए बाद में आत्महत्या जैसे कदम नही उठाना चाहिए।
जिसके बाद प्रो. विकास शर्मा व भारतेंदु गौतम ने शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के विषय मे जानकरी दी पूर्व मंत्री आयोजन की सराहना करते हुए युवाओ से केरियर के प्रति सजग रहने को कहा। इस दौरान अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, भाजपा नेता रूपेश शर्मा, चर्मेश शर्मा, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, राजेश शर्मा, धनंजय शर्मा, नूतन तिवारी, मंथन पंचोली, सरंगराज दाधीच, , विकास सनाढ्य, लोकेश सुखवाल, सुरेन्द्र श्रृंगी, सनाढ्य आदिगोड़ के अध्यक्ष राजेन्द्र डिंगल, सत्यप्रकाश श्रृंगी, दाधीच अध्यक्ष, अशोक दाधीच, पुरुषोत्तम पारीक मधुसूदन गौतम, नवीन चतुर्वेदी, छात्रासंघ महासचिव निशा शर्मा, लॉ कॉलेज उपाध्यक्ष प्राची शर्मा, रामदत्त जोशी, लोकेश दाधीच, प्रेमलता दाधीच,अरुणा श्रृंगी, अरुणा चतुर्वेदी, सुलक्षणा शर्मा, आदि मौजूद रहे। उसके बाद देर शाम महिला शाखा द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...