ad

Tuesday, February 7, 2023

गुरु नानक कॉलोनी के 69 ए में पट्टे बनाने की मांग का सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) गुरु नानक कॉलोनी के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल आज जिला कलेक्टर महोदय से गुरु नानक कॉलोनी के 69 ए मैं पट्टे बनाने हेतु मिला प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी पार्षद प्रेम एवरग्रीन भाजपा नेता संजय भूटानी पूर्व पार्षद गोविंद गुर्जर एवं समाजसेवी सतीश मीणा थे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गुरु नानक कॉलोनी 1950 से आबादी क्षेत्र में स्थित है यहां पर पूर्व में भी स्टेट ग्रांट एक्ट में पट्टे दिए जा चुके हैं यह कॉलोनी पहले कच्ची बस्ती के रूप में अधिसूचित थी सन 2012 में इसको डिनोटिफाइड कर परिवर्तित कर दिया था यह आबादी क्षेत्र में है यहां पर सन 1980 से ही विद्यालय चल रहा है नगर परिषद बूंदी आयुक्त द्वारा बिना नियम गुरुनानक कॉलोनी निवासियों की 69 ए की पत्रावली निरस्त कर अतिक्रमण में पट्टे बनाने के लिए कहा जा रहा है जो नियम विरुद्ध है प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 691 के अंतर्गत साफ तौर पर अंकित है आबादी क्षेत्र में जो भूमि है उस पर अगर कोई 2018 से पूर्व निवास कर रहा है मकान बना हुआ है लाइट और नल का कनेक्शन है तो कोई भी दो साक्ष्य देने पर उसका धारा 69 के अंदर पट्टा बनाया जाएगा परंतु नियमों को ताक में रखकर जबरदस्ती अतिक्रमण में पट्टे बनाने के लिए प्रेरित कर गुरु नानक कॉलोनी की जनता को लूटा जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं है प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह इस संबंध में जयपुर जीएस संधू मुख्य सलाहकार नगरी विकास स्वायत शासन विभाग से मिले थे और उनको अवगत करवाया था उनके द्वारा कहा गया कि यह आबादी क्षेत्र में ही बनना चाहिए और यह कब से आबादी क्षेत्र में है इस हेतु जिला कलेक्टर महोदय आपके प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रभारी हैं वह राजस्व उसे रिकॉर्ड निकलवा कर आयुक्त को निर्देशित कर सकते हैं जिला कलेक्टर महोदय को राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में शक्तियां दी हुई है प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि गुरु नानक कॉलोनी के रोग 30 साल 40 साल से वहां पर बसे हुए हैं उनको आयुक्त नगर परिषद को धारा 69 के अंतर्गत नियमन करने का आदेश जनहित में देने की कृपा करें अगर शीघ्र ही निर्णय नहीं लिया तो आमजन के साथ आंदोलन करना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...