बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नववर्ष के आयोजन को लेकर सभी सर्व हिन्दू समाज प्रमुखों उनकी कार्यकारणी, नववर्ष आयोजन समिति सदस्य सभी बस्ती प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक लाल कोठी आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई
समिति प्रवक्ता मन मोहन अजमेरा ने बताया कि बून्दी नगर के सभी समाज के प्रमुखों एवम उनकी कार्यकारिणी सदस्य, नववर्ष आयोजन समिति सदस्य,सभी बस्ती प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक समिति अध्यक्ष भगवान बिरला की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला सह कार्यवाहक नारायण लाल व जिला प्रचारक अजय सिंह मंचासीन रहे बैठक में जिला प्रचारक अजय सिंह ने सभी को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के बारे में बताया इसके धार्मिक, पौराणिक, वैज्ञानिक महत्व के साथ क्यों इस दिन हम सब यह नववर्ष मनाते है सृष्टि की रचना ब्रह्मा द्वारा, श्री राम राज्याभिषेक, नवरात्रा प्रारम्भ, वरूणावतार पूज्य झूले लाल जन्म दिवस,महाराज विक्रमादत्य द्वारा विक्रम संवत शुभारम्भ, महर्षि गौतम जयंती, महर्षि दयानन्द द्वारा आर्य समाज स्थापना, प.पु. डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जन्म दिवस सहित प्रकृति का नवसृजन सहित कई कारण से मनाते है उन्होंने उत्सव कैसे मनाए यह भी बताया उन्होंने सभी समाज प्रमुखों से अपने अपने समाज की बैठक कर प्रत्येक परिवार को जोड़ कर इस उत्सव को जन जन का उत्सव बनाने का सन्देश दिया
समिति सरंक्षक रमेश चंद्र जैन ने महिला वाहन रैली,पुरुष वाहन रैली के मार्ग की जानकारी दी व दीपदान सहित धर्मसभा के बारे में बताया
प्रवक्ता अजमेरा ने बताया कि बैठक में सभी समाज प्रमुखों ने भारतीय नववर्ष को उत्साह के साथ मनाने ओर ज्यादा से ज्यादा सहयोग का सन्देश दिया अपने अपने समाज की बैठक कर ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या लाने का व उत्सव को भव्य आयोजन के रूप में मनाने की बात रखी
बस्ती प्रमुखों से उनकी बस्ती की जानकारी ली और पुनः पीले चावल,पत्रक के साथ हर घर तक सम्पर्क हो येसा सन्देश किया व अपने अपने क्षेत्र बाजार, चौराहों,घरों मंदिरों को सज्जाने का सन्देश किया
समिति मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि नगर की ज्यादातर बस्तियों की क्षेत्रवार बैठकें हो गई हैं साथ ही आस पास के देहात क्षेत्र में भी
उन्होंने बताया कि
बस्ती क्रमांक एक में व तीन में बैठक मनीष सिंह सिसोदिया,रूपेश शर्मा अशोक जैन ने ली बस्ती प्रमुख सोनू सैनी,बस्ती क्रमांक दो में अशोक जैन, मनीष सिंह,बस्ती क्रमांक चार में चतुर्भुज महावर, मन मोहन अजमेरा,बस्ती क्रमांक पांच में सुनील हाड़ौती,प्रभात जैन,बस्ती क्रमांक सात में लोकेश वशिष्ट ने,बस्ती क्रमांक आठ में धनराज ,आलोक नाटेकर,मनीष शर्मा ने, बस्ती क्रमांक पीताम्बर शर्मा,संदीप देवगन ने,बस्ती क्रमांक 10 ओम धगाल ने,बस्ती क्रमांक 12में कोशल त्रिवेदी,आलोक नाटेकर ने, बस्ती क्रमांक 13में दीपक यादव,अशोक जैन ने बस्ती क्रमांक 15उमेश शर्मा,पीताम्बर शर्मा,भगवान बिरला ,रूपेश शर्मा ने, बस्ती क्रमांक 17 पीताम्बर शर्मा संदीप श्रृंगी ने ली इसी प्रकार दल्लेलपुरा में अशोक जैन, गुढा, नीम खेड़ा क्षेत्र में कालू लाल जागीड,रूपेश शर्मा ने सम्पर्क कर बैठकें ली ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाहन रैली में आने ओर क्षेत्रों को सज्जाने, बस्तियों में भगवा ध्वज पताका,रंगोली आदि से सजाने को कहा
प्रवक्ता अजमेरा ने बताया कि साज सज्जा प्रभुख प्रशांत मोदी व वाहन रैली प्रमुख पीताम्बर शर्मा के नेतत्व में महेश शर्मा,अशोक जैन,गोल्डी वर्मा,संदीप श्रृंगी,भगवान लाडला,अनिल नंदवाना,सर्वेश अग्रवाल,सुरेश वैष्णवआदि के साथ प्रमुख बाजारों में पीले चावल देकर पत्रक के साथ सम्पर्क अभियान जारी है
महिला वाहन रैली प्रमुख आशा मीणा व समन्यवक रामेश्वर मीणा, इंद्रा शर्मा आदि द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में महिला समूहों व महिलाओं से सम्पर्क किया जा रहा है
बैठक का संचालन लोकेश वशिष्ठ ने किया व आभार अशोक जैन द्वारा किया गया
No comments:
Post a Comment