ad

Wednesday, March 15, 2023

डॉ रमाकांत मंडावत, के नेतृत्व में व्याख्याता पृथ्वीराज बेरवा को बहाल करने की मांग का सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 अजाक कोटा जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत मंडावत, महासचिव डॉक्टर नरेंद्र कुमार,कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामरतन सांमरिया एवं अजाक के अन्य सदस्यों द्वारा व्याख्याता पृथ्वीराज बेरवा को सेवा से बर्खास्त किए जाने के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर कोटा को ज्ञापन सौंपा उक्त संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि पृथ्वीराज बेरवा द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी से खफा होकर संबंधित अधिकारी ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया। जो कि सर्वथा न्याय संगत नहीं है। एकतरफा की गई कार्यवाही से अजाक सहित समस्त अनुसूचित जाति के संगठनो में रोष व्याप्त है। व्याख्याता पृथ्वीराज द्वारा दिए गए साक्ष्यों से स्पष्ट होता है कि संपूर्ण कार्यवाही द्वेषतापूर्ण एवं जातिगत आधार पर की गई है। सभी सामाजिक संगठन इस कार्यवाही की भर्त्सना करते हैं और उच्चाधिकारियों से मांग करते हैं कि पृथ्वीराज को दोषमुक्त कर बर्खास्त करने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...