ad

Wednesday, March 15, 2023

शीतला माता अष्टमी महोत्सव रुद्रसेना नारी शक्ति द्वारा उत्साह से मनाया गया

राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ रुद्र सेना नारी शक्ति के झालावाड़ राजस्थान के झालरापाटन तहसील अध्यक्ष विद्या बाई शर्मा की अध्यक्षता में शीतला माता सप्तमी महोत्सव बड़े धूमधाम और ढोलक व भजन कीर्तन से मनाया गया महा मौजूद रूद्र सेना झालरापाटन नगर संयोजक तरुणा सुमन द्वारा बताया गया कि शीतला माता को प्रसन्न करने के लिए होली दहन के 8 दिन पश्चात सभी माताओं और बहनों शीतला अष्टमी रात्रि को भोजन बनाते हैं जिसमें माताजी का खिचड़ा व पकौड़ी पापड़ी मुख्य रूप से व्यंजन होता है एवं समस्त प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं और प्रातः काल नित्यक्रम करने के बाद माताएं बहने नहा धोकर शीतला माता मंदिर पर भोजन रूपी प्रसादी माता जी को अर्पण करती है और ऐसी भी मान्यता है कि जब बच्चों को माताजी आने पर या निकलने पर जिसको हम चिकन पॉक्स के नाम से जानते हैं उस तकलीफ में माताजी ठंडी रहती है और उस बच्चे को तकलीफ नहीं होती है उस दिन माताएं और बहनें भोजन के रूप में रात्रि को बना हुआ भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण करती है एवं समस्त परिवार के सदस्य भी माता शीतला का प्रसाद मानकर गरण करते हैं इस कार्यक्रम में रुद्र सेना नारी शक्ति की समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं समस्त ग्रामवासी की महिलाएं भी मौजूद रही, रुद्र सेना प्रदेश संगठन मंत्री गोसेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू ने रुद्र सेना नारी शक्ति की सराहना की ,यह जानकारी झालावाड़ जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी न दी,

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...