ad

Wednesday, March 15, 2023

जयपुर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में बूंदी से हजारों विप्रबंधु होंगे शामिल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
विप्र सेना के तत्वावधान में 19 मार्च को विद्याधर नगर जयपुर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के समर्थन में राजस्थान ब्रह्मण महासभा बूंदी की विशेष बैठक हनुमान धर्मशाला में संपन्न हुयी प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि बैठक में फोल्डर का विमोचन कर तैयारियों की रूपरेखा तय की। अध्यक्षता करते हुए मिथलेश दाधीच ने महापंचायत का समर्थन करते हुए जिले के ब्राह्मण बंधुओ से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की है।
विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी व शिव शर्मा ने बताया की लाखो की संख्या में जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत होने जा रही है जिसमें 21 सूत्रीय मांग कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसकी गूंज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होगी ।

भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने विप्र बंधुओ से जयपुर पहुंचने की अपील करते हुए बताया की जयपुर में होने जा रही महापंचायत में ब्राह्मण इतिहास रचने जा रहा है इस दौरान सनाढ्य अध्यक्ष राजेन्द्र डिंगल, संतोष कटारा सुनील बॉबी,धनंजय शर्मा पीयूष शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा परशुराम ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेराजेंद्र शर्मा बैंक शर्मा डॉ कैलाश शर्मा लोकेश दाधीच राजेश चतुर्वेदी अशोक बना विकास सनाढ्य उदित शर्मा केशव त्रिवेदी जितेंद्र श्याम शर्मा गंतव्य शर्मा छात्रसंघ उपाध्यक्ष आयुष बृजवासी भूपेंद्र सनाढ्य चंद्र प्रकाश जोशी दिनेश दाधीच आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...