ad

Tuesday, March 14, 2023

भारतीय नववर्ष समारोह समिति ने किया देहात क्षेत्र में भी जनसंपर्क

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सँवत 2080 नववर्ष मनाने को लेकर 
नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च पर बूंदी में होने वाली वाहन रैली में बूंदी शहर के नज़दीक देहात क्षेत्र की भागीदारी को लेकर खूँजा क्षेत्र गुढानाथवत-नीमकाखेड़ा क्षेत्र के रघुवीरपुरा, हटीपुरा,रामनगर जाटान,मँगाल, खेरुणा, ग़ुड्डानाथवत,नीमकाखेड़ा,उलेड़ा,खुनेटीया सहित क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में नववर्ष आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कालूलाल जांगिड़ व सदस्य रूपेश शर्मा ने सम्पर्क किया जिनके साथ बालकनाथ,सरपंच भोपाल सिंह,पूर्व सरपंच रामप्रसाद बैरागी, उप सरपंच राकेश सैनी,पवन शृंगी,वरिष्ठ भाजपा नेता पन्नालाल गौतम,सुनील शर्मा,दिनेश बैरागी,भगवान गुर्जर,सीताराम सैनी साथ थे। 

जानकारी देते हुये नववर्ष आयोजन समिति के प्रवक्ता मनमोहन अजमेरा ने बताया कि खूँजा क्षेत्र के गाँवो में भगवा ध्वज पताकाएं,स्टिक़र एवं नववर्ष के उपलक्ष की सामग्री वितरित की गई। विभिन्न बैठकों मे आयें ग्रामीण जन सभी ने दुपहिया वाहन रैली में अधिक से अधिक भागीदारी का संकल्प लिया
    प्रवक्ता ने बताया कि आस पास के अन्य क्षेत्रों में भी सम्पर्क हो रहा है इसी प्रकार दल्लेलपुरा बाण गंगा क्षेत्र में समिति सदस्य अशोक जैन ने क्षेत्र के लोगो कि बैठक लेकर क्षेत्र में जन सम्पर्क किया व नववर्ष किस कारण से मनाया जाता है,कैसे मनाए बताया ओर वाहन रैली को भव्य बनाने का आव्हान किया बस्ती प्रमुख पन्ना लाल गुर्जर,नटवर वर्मा,सुरेश शुक्ला,दिनेश वर्मा,प्रेम शंकर सैनी,विकास वर्मा,नंदकिशोर गुर्जर,प्रेम गुर्जर,रामराज,राहुल,बालकिशन,अंशु,राकेश सैनी,लोकेश सैनी,लीलाधर आदि रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...