ad

Tuesday, March 14, 2023

मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने रात्रि सेवा में 12,30 बजे 3 यूनिट एसडीपी रक्त उपलब्ध करवाकर बचाया गर्भवती महिला का जीवन

मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने रात्रि सेवा में 12,30 बजे 3 यूनिट एसडीपी रक्त उपलब्ध करवाकर बचाया गर्भवती महिला का जीवन

  Every call is important, Shahin Syed Kuwait

बीकानेर में एक दूसरे से विचार साझा करने पर कुवैत निवासी शाहीन सय्यद ने बताया कि आने वाला हर एक फोन जरूरी होता है, 
पता नहीं कब किस को आपकी जरूरत पड़ जाए, 
और आपकी वजह से उसकी जरूरत पूरी हो जाए
दुख दर्द में इंसान मां और ईश्वर के बाद रक्तवीरो को या समाज सेवियों को ही याद करता है
और फोन कर मदद करने को कहता है।
इसलिए आने वाली हर फोन कॉल को जरूर उठाना चाहिए अगर किसी कारणवश फोन नहीं उठा पाओ तो तुरंत रिप्लाई दे कर सामने वाले की जरूरत पूरी करने की पूरी पूरी कोशिश करना चाहिए
साइन सैयद कुवैत के नाम से आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
सिख मिली बीकानेर में,
इसलिए रात्रि 12:30 फोन आने पर तुरंत फोन उठाया और
कोटा जेकेलोन में भर्ती बूंदी नैनवा रोड निवासी गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए चार यूनिट वाइट हॉल बल्ड की सख्त जरूरत होने की सूचना मिली जिसकी राजेश खोईवाल को नैनवा रोड बूंदी निवासी योगेश ने फोन सूचना दी कोटा में हमे बल्ड की सख्त जरूरत है 
जिस खोईवाल ने एमडीएस ब्लड बैंक में फोन कर वाइटहॉल ब्लड उपलब्ध होने की जानकारी पाकर समाजसेवी लोकेश प्रजापत की मदद से गर्भवती महिला को तीन यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाकर गर्भवती महिला का जीवन बचाया

समाज सेवा ही उद्देश्य है
आपका अपना राजेश खोईवाल
प्रदेश अध्यक्ष मानव सेवा समिति

फोटो संलग्न शाहिन सय्यद कुवैत

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...