ad

Monday, March 13, 2023

ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंजमेकर अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुवे राजेश खोईवाल

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर रिटायर्ड सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह ने बताया कि बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय मानवता क्रांति लाने के उद्देश्य ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंजमेकर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया था, राष्ट्रहित फाउंडेशन फाउंडेशन बीकानेर के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कर्नल हेम सिंह कारगिल युद्ध में हाथ पैर गवा चुके मेजर दीपचंद, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत महाराज रहे, समारोह में हिंदुस्तान के सभी जिलों व तहसील सहित दुनिया के 200 देशों से समाज सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया था
जिसमे मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है
खोईवाल के
स्वयं 62 बार रक्तदान करने और रक्तदान महादान अभियान चलाकर पिछले 6 वर्षो में प्रदेश भर में 7 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान करवाने जैसे सराहनिय कार्य करने
और गर्मियों में
परिंदा प्यास बुझाओ अभियान चलाकर पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे बांधने 
सर्दियों में कंबल वितरण अभियान चलाकर फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल ओढ़ाने का सेवा कार्य करने पर वबारिश के दिनो मे पोधा लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान के तहत पोधे लगाकर प्रकृति की रक्षा व ओक्षिजन की कमी को दूर करने के सराहनीय प्रयास किया जा रहा है
अब तक दुघर्टना से घायल कई व्यक्तियों को समय पर चिकित्सालय में भर्ती करवा कर जीवन बचाने का पुनीत काम करने पर व
इसी प्रकार घायल पशु पक्षियों का भी पशु चिकित्सालय में ले जाकर उपचार करवाने जैसे सेवा कार्यों की वजह से
राजेश खोईवाल को
ग्लोबल चैरिटी चेंजमेकर अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है कार्यकर्म में
  भारत के समाज सेवियों सहित,जापान, कोरिया, भूटान, यूएई, कुवैत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, कनाडा, बरमुंडा, इराक, ईरान, सऊदी अरब, म्यामार सहित 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ता *अंतरराष्ट्रीय चेंजमेकर अवार्ड सेरेमनी 2023* से सम्मानित हुए , इन सभी विदेशी सामाजिक कार्यकर्ताओं से मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के सेवा कार्य को लेकर संबंध भी मजबूत हुवे है इन सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से देश विदेश में जरूरतमंदों को मिलेगी मदद। देशों से समाजसेवीयो को बीकानेर की धरती पर एकत्रित कर ऐतिहासिक मानवता क्रांति पर जो कार्यशाला आयोजित की गई है 
उसका दूरगामी परिणाम हम सब को देखने को मिलेगा
पूरी दुनिया के समाज सेवियों के एक मंच पर आने से एक दूसरे से जान पहचान व संपर्क सूत्र बनाकर आपसी सहयोग के माध्यम से 
दुनिया के किसी भी कोने में फसे जरूरतमंद व्यक्तियो की हम मात्र एक फोन कॉल से आसानी से मदद करवा पाएंगे हैं

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...