ad

Tuesday, April 11, 2023

15 अप्रैल को होगा जेसीआई मिसेज बूंदी 2023 प्रतियोगिता का आयोजन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा आज एक निजी होटल में मिसेज बूंदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोना मूंदड़ा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा से मिसेज इंडिया 2019 डॉक्टर प्रीति मीणा उपस्थित रही।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मीडिया प्रभारी एवं बूंदी ऊर्जा के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि आगामी 15 अप्रैल 2023 को जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा मिसेज बूंदी 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं देखने वाले दर्शकों के लिए टिकट उपलब्ध है टिकट लेने के लिए इच्छुक महिलाएं एवं लड़कियां पूर्व अध्यक्ष नंदनी विजय को 9928188102 एवं उपाध्यक्ष सोनू सिंह 7976464351 को संपर्क कर सकते हैं
यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए है मिसेज इंडिया 2019 द्वारा सभी ऊर्जा की महिलाओं को अपील किया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधारे और बूंदी उर्जा की इस नई पहल को बहुत ही सराहा और अनुरोध किया गया कि आगे भी हर वर्ष यह कार्यक्रम जारी रहे उनके द्वारा बताया गया कि इस तरह के का प्लेटफार्म छोटे से शहर में अगर कोई उपलब्ध करा रहा है तो वह बहुत अच्छी बात है इससे महिलाओं को उनके हुनर की पहचान होगी साथ ही सभी मीडिया प्रभारी का सम्मान भी किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष श्वेता भंडारी कोषाध्यक्ष अंशुल जैन पूर्व अध्यक्ष नंदिनी विजय अनुकृति विजय साधना न्याति ख्यातिभंडारी सह सचिव कविता नुवाल उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल सोनू सिंह सोनिया झंवर प्रियंका मुंदडा एवं जेसीआई के सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...