ad

Sunday, April 16, 2023

जेसीआई ऊर्जा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रुचिका माहेश्वरी बनी मिसेज बूंदी 2023

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
 जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा बाईपास रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में मिसेज बूंदी 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रुचिका माहेश्वरी को मिसेज बूंदी 2023 का ताज पहनाया गया एवं आर्चीज गिफ्ट गैलरी की ओर से इनाम दिया गया। बॉलीवुड थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में 28 प्रतियोगी ने भाग लिया ।अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अक्षिता गौड फर्स्ट रनर अप रही एवं उन्हें मिसेज बूंदी दीवा 2023 का अवार्ड भी दिया गया।‌अक्षी नुवाल सेकंड रनर अप रही एवं उन्हें मिसेज ग्लैमरस 2023 का अवार्ड दिया गया।मिसेज इंडिया 2019 डॉ प्रीति मीणा एवं नेशनल अवॉर्डी डॉक्टर पुष्पा आर्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में जॉन प्रेसिडेंट नम्रता जोशी एवं पूर्व जॉन प्रेसिडेंट मेघना शेखावत रही । प्रमुख सहयोग कर्ता के रूप में सुनंदा जैन नेहा सिंह कुलजीत कौर पीनल कोठारी निशा सालीवाल शिवानी बातकी रशीदा बोहरा रही
 प्रवक्ता एकता जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अन्य 9 पुरस्कार भी रखे गए थे जिसमें सपना जादौन को रेडिएंट स्माइल, वर्षा शर्मा

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...