ad

Wednesday, April 12, 2023

स्व, कपूर चंद नुवाल की 34 वी पुण्यतिथि पर पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री कपूर चंद जी नुवाल की 34 वी पुण्यतिथि पर न्यायालय परिसर में स्थित जस्टिस दुर्गाशंकर दवे गार्डन में मूक बधिर पक्षियों के लिए शीतल जल के मिट्टी के परिंडे बांधे गए इनमें जल प्रवाह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार पारीक,ए डी जे क्रम 2 श्रीमती ललिता शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संतोष मीणा,राजकीय अभिभाषक योगेश यादव, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह, नरूका, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री तेजमल जैन,श्री दिनेश पारीक एव उनके सुपुत्र डा. नरोत्तम नुवाल,अजय नुवाल एडवोकेट द्वारा किया गया। वही श्री गणपति सेवा आश्रम अन्नशाला में निराश्रित गणों को भोजन वितरण समाज सेवी पुरषोत्तम पारीक,राजस्थान बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा, ध्रुव व्यास मुक्ति दत्त शर्मा,एडवोकेट अजय नुवाल द्वारा करके करवाया गया ।
माननीय जिला जज साहब श्री पारीक ने कहां यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जिसकी गत वर्ष भी मैंने ही स्वर्गीय नुवाल साहब की 33 वी पुण्य तिथि पर यही पर शुरुआत करी थी जो इसमें मिट्टी के परिंडे 
का उपयोग ज्यादा हितकारी है जो जल को शीतलता प्रदान करता है ।इनमे नियमित जल भरने का प्रबंध रखा जावे ।
इस अवसर पर अधिवक्ता आशुतोष शर्मा, कोर्ट मेनेजर सुरेंद्र सखला,अभिभाषक परिषद के सचिव मुकेश शर्मा,सहसचिव अरविंद सिंह,राजेंद्र जैन लाला, अनिल बृजवासी ,प्रेम शंकर शर्मा महावीर शर्मा लट्ठा, शुभम जैन ,गौरव जेटलिया सुश्री अलीना,सुश्री वसीम,मुंशी राजेंद्र कुमार वर्मा,रईस खान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...