ad

Wednesday, April 12, 2023

Bundi: चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकशान पहुंचाने के फरार 03 आरोपी पुलिस गिरफ्तार

Bundi: चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकशान पहुंचाने के फरार 03 आरोपी पुलिस गिरफ्तार 

राजेश खोईवाल बूंदी राजस्थान टीवी न्यूज़ 

बूंदी 12अप्रैल। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने राजकीय चिकित्सालय, बूंदी में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के साथ हुई मारपीट, राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकशान पहुंचाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु हेतु विशेष निर्देश दिये थे । अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी् के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर अरविन्द भारद्वाज  के नेतृत्वं में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सईद अनवर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया था । प्रकरण में शेष आरोपी फरार चल रहे थे, जिनको पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्ति की है । 
बतादे की 19 फरवरी 23 को रात्री 01.05 बजे  सामान्य चिकित्सालय, बूंदी में प्रभाकर विजय कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य चिकित्सालय, बूंदी ने मय चिकित्सक ( महिला व पुरूष) व नर्सिंग अधिकारियों की रिपोर्ट पेश कि, कि असामाजिक तत्वो द्वारा डॉक्टरो से मारपीट की, माहौल में अशान्ति पैदा की तथा ICU में कांच का दरवाजा तोड़ा, मेडिकल वार्ड की ECG MACHINE, SUNCTION MACHINE, DETIBRILATER तोड दिया, राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया एवं राजकार्य मे बाधा पहुंचाई पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई ।  
 थानाधिकारी थाना सदर अरविन्द  भारद्वाज  के नेतृत्व् में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश बूंदी शहर, तालाबगांव, हिण्डोली, देवली, केकङी, तालेङा, कोटा शहर में की । 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्तद की है ।  घटना कारित करने के संबंध में अनुसंधान जारी है । 
गिरफ्तारशुदा आरोपी - 
1. मोइनुद्दीन पुत्र मोहम्मद खाँ, जाति पठान मुसलमान, आयु 43 वर्ष  
2. मोहम्मद हुसैन उर्फ हुसैन मोहम्मद, जाति पठान मुसलमान, आयु 44 वर्ष तथा 
03. रफीक उर्फ मोहम्मद रफीद पुत्र मोहम्मद खाँ, जाति पठान मुसलमान, आयु 32 वर्ष, निवासीगण सत्तार पान वाले की गली, महावीर कोलोनी, पुलिस थाना कोतवाली, जिला बूंदी 


No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...