ad

Sunday, April 16, 2023

जेसीआई बूंदी उर्जा द्वारा मेडिकल कैंप का किया आयोजन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा एथॉस हॉस्पिटल कोटा के संयुक्त तत्वाधान में श्री बंसीलाल जी बिलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस परिसर में प्रातः 10:00 से 2:00 तक भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एथॉस हॉस्पिटल के डॉक्टर जनरल फिजिशियन डॉक्टर मनीष, स्पाइन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ गौरव मेहता, जनरल सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तवर, अस्थमा टीबी एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ विदित‌ सक्सेना, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर ए के मिश्रा एवम इथॉस हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।  
इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, spo2 यह जांच मुफ्त में की गई।।इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड रानू खंडेलवाल एवं अनुकृति विजय ने बताया कि शिविर में 250 मरीजों को देखा गया।, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की भूमिका अंकिता अग्रवाल, प्रिया जैन, एवं मंजू युगल ने निभाई। शिविर का शुभारंभ सभापति मधु जी नुवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। अध्यक्ष श्वेता भंडारीसचिव मेघा नुवाल एवं कोषाध्यक्ष अंशुल भंडारी ने सभापति एवं सभी डॉक्टर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कि

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...