ad

Tuesday, June 6, 2023

विधायक कोष से खरीदी गई 16,50 लाख की डायलिसिस मशीनों का विधायक अशोक डोगरा ने किया शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस वार्ड में मंगलवार को विधायक कोष से 16 लाख 50 हजार की लागत से खरीदी गई दो डायलिसिस मशीनों का विधायक अशोक डोगरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से विधायक डोगरा ने बातचीत की और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की । विधायक डोगरा ने बताया कि पूर्व में वार्ड में दो मशीनें थी जो पर्याप्त नहीं थी मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए कोटा या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था डायलिसिस कमी को देखते हुए विधायक पोस्ट दो डायलिसिस मशीन वार्ड में लगवाए गई ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा और शहर से बाहर भी जाना नहीं पड़ेगा । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल , शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव , शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाड़ा , भाजयुमो शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम , एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोशन घेघट , शहर अध्यक्ष कुलवंत सिंह नायक , पार्षद पप्पू सोनी , रमेश हाड़ा , मानस जैन , नवीन सिंह , संजय शर्मा , भंवर कंवर , मोनिका शेरगढ़िया , गोलू नायक , ओम जांगिड़ , कमलेश रेगर , सूरज बाई बिरला , महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा , जिला प्रवक्ता निर्मल मालव , माया गोस्वामी , संजय भूटानी , दिलीप सिंह , मनीष सेन , जमुना शंकर , प्रेम प्रकाश जांगिड़ , किट्टू सैनी राजेश शेरगढ़िया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे । यह जानकारी शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...