राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़),5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल संकुल में जन जागरुकता गतिविधियाँ आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने खेल संकुल मे पौधारोपण कर आमजन से पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
खेल संकुल में पर्यावरण संरक्षण आधारित रंगोली बनाकर लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने से होने वाले नुकसानों के बारे में चेताया गया। साथ ही कपड़े से बने थैलों का भी वितरण किया गया। खेल संकुल में मौजूद लोगो को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम के माध्यम से पेडों से होने वाले फायदों और उनकी कमी से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल निधि खण्डेलवाल, सहायक वन संरक्षक सुनील धाबाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संगीता मीणा एवं खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह, पुरूषोत्तम पारीक ने भी पौधारोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी की ओर से गत सप्ताह में भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में संघ द्वारा संचालित अभिरुचि कौशल विकास शिविर में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, कला प्रतियोगिता एवं नुक्कड नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को जिला कलक्टर ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार जीतने वालों में तनिश्का योगी, रिशिका शर्मा, प्रतिज्ञा राठौड़, शिविका माहेश्वरी, अधिराज देवगन, सिद्धी नामा, आरोही राठौड़, मीता स्वामी, कृतिका प्रजापत, चेष्टा सेन, पूर्वी जैन, भव्य गुप्ता, यश गुप्ता, पुर्वा नायक इत्यादि शामिल रहे।
*वन विभाग, बून्दी द्वारा भी किये गए विशेष आयोजन*
वन मण्डल बून्दी द्वारा डॉ. टी मोहनराज उप वन संरक्षक बून्दी के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस 2023 हेतु मिशन लाईफ के तहत पिछले 20 दिनों से 29 नाके 5 रेंज ऑफिस तथा 8 नर्सरी स्टॉफ द्वारा लगभग 300 से ज्यादा एक्टीविटी करवाई गई। जिनमें मुख्यतः प्लास्टिक मुक्त कार्यालय परिसर बनाकर प्लास्टिक प्रदूषण नहीं करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त वन्य जीवों के पेयजल हेतु आसपास के वेटलेन्ड्स, तालाब, झीले आदि की सफाई तथा सभाऐं आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
---00---
No comments:
Post a Comment