ad

Saturday, August 19, 2023

आरक्षित वर्ग के हितों के लिए प्रदेश का युवा किसान एवं कर्मचारी आगे आए, जगदीश मीणा

राजेश खोईवाल
बूंदी राजस्थान टीवी न्यूज)
स्टेट (प्रेसिडेंट एससी एसटी विकास परिषद राजस्थान कोटा सर्किट हाउस में आयोजित मीटिंग में बीपी मीणा कांग्रेस नेता रुक्मणी मीणा पूजा मीणा नरेंद्र मीणा सुरेश मेहरा कुंदन चीता एवं कमलेश मीणा बद्री लाल मीणा चंद्रबेल  मीणा ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया इस मौके पर कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुरेश मेहरा  ने दिया एवं कार्यक्रम का संचालन पूजा मीणा ने कियाइस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष का माला साफा पहना करके पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा एवं पूर्व सांसद रामनारायण मीणा सहित सभी लोगों ने स्वागत सत्कार किया इस मौके पर मीणा ने कहा कि आरक्षित वर्ग के हितों के लिए संगठन को देशव्यापी आंदोलन चलाने की जरूरत है तत्पश्चात बूंदी सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन रामराज भील, राजेश खोईवाल एवं हनुमान भील द्वारा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा प्रदेश प्रवक्ता बीपी मीणा कोटा जिला अध्यक्ष पूजा मीणा का माला साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन व स्वागत किया एवं आश्वस्त किया कि अक्टूबर में आयोजित प्रदेश व्यापी सम्मेलन में बूंदी जिले से संख्या  ज्यादा रहेगी तत्पश्चात टोंक सर्किट हाउस में आयोजित sc-st विकास परिषद की मीटिंग में बोलते हुए जगदीश मीणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा करना हमारा धर्म कर्म एवं फर्ज है इसलिए सभी को एकता का परिचय देना चाहिए कार्यक्रम  आयोजक पुष्पा मीना प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मीणा प्रदेश महासचिव रामलाल बैरवा एवं बाबूलाल बैरवा ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा प्रदेश प्रवक्ता बीपी मीणा युवा जिला अध्यक्ष कमलेश मीणा एवं पूजा मीणा का माला साफा एवं शाल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया इस मौके पर तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाडोती की आवाज एकजुट करके अक्टूबर में आयोजित प्रदेश सम्मेलन में क्षेत्र के आरक्षित वर्ग के लोग ज्यादा ज्यादा भाग ले

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...