ad

Sunday, August 20, 2023

अ, राज, राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघटन ने पप्पुलाल मीणा का निलम्बन बहाल करवाने का सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बून्दी जिले में यूरिया खाद वितरण के दौरान नवम्बर 2022 में पप्पुलाल मीणा को अकारण निलम्बित कर दिया गया था। जो 10 माह बित जाने के बाद भी निलम्बित ही चल रहे है। जो पूर्ण रूप से गलत था सहायक कृषि अधिकारी देई अपने कृषि पर्यवेक्षकों के साथ पूर्ण
ईमानदारी से यूरिया वितरण का कार्य कर रहे थे। क्रय विक्रय सहकारी समिति देई द्वारा 5-5 बेग वितरण करने लगे भीड अधिक होने के कारण उन्हें मना करने के पश्चात भी नहीं मानने पर उच्च अधिकारी उपनिदेशक कृषि व सहायक निदेशक कृषि को अवगत करवाया गया इसके बाद तुरन्त ही दोनो अधिकारी
मोके पर पहुंचकर 2-2 बेग का वितरण करवाना प्रारम्भ किया गया। इसमे मीणा द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही कि गई थी। उसके बावजूद भी मीणा को निलम्बित कर दिया गया था। इसी
प्रकरण में उप निदेशक कृषि (वि०) को भी निलम्बित किया गया था। उप निदेशक को बहाल करके पोस्टींग दिया जा चुका है। परन्तु मीणा आज तक भी निलम्बित चल रहे है। इस कारण बून्दी के सभी कृषि कार्मिको में भारी रोष व्याप्त है। हमारी मांग हे की पप्पूलाल मीणा का निलम्बन बहाल नहीं किया जाता है तब
तक बून्दी जिले के समस्त सहा० कृषि अधिo एवं कृषि पर्यवेक्षक यूरिया वितरण का कोई कार्य नहीं करेगें। साथ ही मीणा का 10 दिवस के अन्दर निलम्बन बहाल नहीं किया जाता है तो सहा० कृ०अधि० एवं कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा विभाग के समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जायेंगा। इस बाबत पूर्व में भी को
संघटन द्वारा कई बार अवगत करवाया जा चुका है।ओर
कृषि विभाग के फिल्ड कार्मिकों को गैर कृषि कार्यों से मुक्त रखने
 अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं उद्यानकि विभाग के आदेश क्रमांक 2149-2324 दिनांक 19.07.
2018 एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्यानिकि सहकारिता विभाग जयपुर के आदेश क्रमांक
2929-3065 दिनांक 13.09.2021 के क्रम में कृषि विभाग के फिल्ड में सभी कार्य ऑन लाईन सम्पादित किये
जाते हैं। वर्तमान में खरीफ का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार विभाग के
मुख्य कार्य तारबंदी, फार्मपोण्ड कृषि यंत्र, पाईपलाईन, प्रदर्शन, फसल बीमा, ग्राउड दुथ सर्वे, उद्यानिकि के
सोलर फव्वारा, ड्रीप आदी महत्त्वपूर्ण कार्य चल रहे है जो सभी फिल्ड में जाकर पूर्ण किय जाने है, निवेदन है कि वर्तमान में लगाए गए कार्मिको को मोबाईल
वितरण, बीएलओ व अन्य कार्यों में लगाये गए कार्मिको को मुक्त करवाया जाए एवं भविष्य में
भी गैर कृषि कार्यों से मुक्त रखने की कृपा करें ताकि विभाग का कार्य प्रभावित न हो
फरमाये निवेदक सोलंकी,अध्यक्ष,अ०रा०रा०कृ०पर्य० संघटन जिला बून्दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...