ad

Monday, September 4, 2023

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश निर्देश पर 2 दलितों की हुई हत्या के विरोध में सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आज जिलाध्यक्ष भारत कुमार बैरवा के नेतृत्व मे प्रदेश के निर्देश पर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कुचामन में दलित समुदाय के दो निर्दोष लोगों को गाड़ी से कुचल कर जान से मार देने तथा एक निर्दोष को गंभीर घायल कर देने तथा महिला एवम् दलित समाज को सुरक्षा प्रदान करने मे नाकाम रही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने बाबत राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। मोर्चा जिला महामंत्री उमेश आर्य ने बताया कि पिछले 4साल 9 माह में कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान दलितों पर अपराध 3गुना बढ़े हैं। कांग्रेस शासन में दलित समाज और महिलाओं पर लगातार अत्याचार होते जा रहे हैं। राजस्थान के कुचामन में दलित समुदाय के 3 निर्दोष लोगों को गाड़ी से टक्कर मार कर गिराया गया तथा उसके बाद तीनों लोगो को पास के खेत में गाड़ियों से कुचल कर जान मार देने का अमानवीय कृत्य किया गया तथा इसी तरह प्रतापगढ जिले के धरियावद में एक गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाने का मामला भी सामने आया है।राजस्थान में महिला एवम् दलित समाज असहज व असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी परिस्थितियों मे राजस्थान सरकार को शासन मे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसी भ्रष्ट, दलित विरोधी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष भारत कुमार बैरवा, जिला महामंत्री उमेश आर्य, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, भाजपा नेता बजरंग लाल आर्य,उपाध्यक्ष रामराज बलाई, शहर अध्यक्ष कुलवंत नायक,महिला मोर्चा जिला महामंत्री रंजना जोशी, शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, कविता कहार, जिला मंत्री पवन चौहान, विधि प्रकोष्ठ सह प्रभारी शिव वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...