ad

Friday, September 1, 2023

पटवार संघ उप शाखा के कार्मिकों का 7 सूत्रीय समझौते पत्र को शीघ्र क्रियान्वित के लिए 5वे दिन भी जारी रहा धरना,

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान पटवार संघ उप शाखा बूंदी के कार्मिकों द्वारा सात सूत्रीय समझौते पत्र को शीघ्र क्रियान्वित के लिए बूंदी तहसील मुख्यालय के बाहर धरने का पांचवा दिन जारी रहा, पटवार संघ के कोषाध्यक्ष पटवारी श्रुति सैनी ने बताया कि जब तक हमारी वाजिब मांगो को सरकार के द्वारा जल्द नहीं मान लिया जाता,
 राजस्व कर्मियों द्वारा तब तक पूरे प्रदेश में पेन डाउन कर हड़ताल धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,
 हड़ताल की वजह से आमजन लोगों का राजस्व कामकाज हुआ ठप,
 पटवार मंडल और तहसील कार्यालय के राजस्व कार्य बंद होने से लोग हो रहे हैं परेशान
 धरने के दौरान तहसीलदार संघ से कवर प्रसाद दाधीच,रतनलाल जैन, कानूनगो संघ से राकेश गौतम, दिनेश सृँगी,लक्ष्मण सिंह गुर्जर, श्याम गोयल, भीमराज मीणा, प्रभु लाल मीणा, वंदना नागर,दुर्गा लाल प्रजापत, पवन, संतोषी,नमिता रोहिडा, राजेंद्र गुप्ता, मनोज पारीक ,पटवार संघ से अध्यक्ष रमेश मीणा, रमेश सोमानी, पूरन सिंह, गिरीश गौतम,पुरुषोत्तम शर्मा,ममता शर्मा, दयाराम मेघवाल,कपिल पालीवाल,राजेश मीणा, मनोज वर्मा, श्रुति सैनी,अनिता वर्मा, पूजा मीना,रेखा गोचर,श्वेता जांगिड़,महावीर जैन,धन्ना लाल मीणा,आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...