ad

Wednesday, September 20, 2023

मजबूत नही मजबूर सरकार खटीको को पुरा आरक्षण देंगी -ठगेला उत्तर मे आरक्षण दक्षिण मे क्यो नही

राजेश खोईवाल दिल्ली (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आज दिनांक 20 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय महासचिव श्री डेब्बीकर श्रीनिवास के नेतृत्व मे दक्षिण भारत के पदाधिकारीगण फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यालय हरी नगर दिल्ली मे पधारे/इसमे श्री मुरलीधर, तेलेंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव राम बाबाजी, आंध्रप्रदेश, प्रभारी , फेडरेशन श्री वेणुगोपाल, श्री जे ननंदेशवर आदि पधारे/इस दौरान समाज की समस्याओ पर चर्चा करते हुऐ श्री बालाजी ने कहा खटीक समाज उत्तर भारत मे अनुसूचित जाति मे है तो दक्षिण मे क्यो नही? श्री ठगेला ने बताया केवल दक्षिण ही नही ब्लिक पशि्चम मे गुजरात व पूर्व विहार आदि मे भी खटीक अनुसूचित जाति मे नही है, जब अनुसूचित जाति की गणना की जा रही थी जिन्होने वास्तविकता बताई वो एससी मे आ गये बाकी नही आ पाऐ/
पिछली सरकार मे हम दक्षिण पशि्चम मे अनुसूचित जाति का दर्जा देने की बाबत काफी आगे पंहुच गऐ थे/बाद मे मजबूत सरकार आई हमारा कैस हवा हो गया/जनता के हित मे मजबूर व पूंजीपतियो के हित मे मजबूत सरकार काम करती है/

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...