ad

Sunday, September 24, 2023

जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज सुगंध दशमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज सुगंध दशमी के पावन पर्व धूमधाम से मनाया। 
  गुरु नानक कॉलोनी बूंदी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सकल दिगंबर जैन समाज के बंधुओं के द्वारा सुगंध दशमी पर्व पर सबसे पहले भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के दर्शन करने के पश्चात। शांतिनाथ भगवान की शांति धारा से आज के इस सुगंध दशमी पर्व का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया की शांतिधारा का सौभाग्य चांदमल,नरेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार ,स्पर्श कासलीवाल के साथ साथ महेन्द्र कुमार,विमल कुमार आदिश कुमार वेद, विमल कुमार विप्लव कुमार ,समृद्ध कुमार कटारिया एवं महेंद्र 
पापड़ीवाला परिवार को सौभाग्य मिला। सभी समाज के बंधुओं के द्वारा सुगंध दशमी पर्व की पूजा अर्चना की ।पूजा में बैठने वाले राजेंद्र कुमार, पारस कुमार अशोक कुमार, अंश छाबड़ा सहित खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाटनी सुरेश लुहाड़िया, पदम पाटनी ,विनोद जैन रमेश कासलीवाल, राजीव जैन ,राजेंद्र ढगारिया सहित समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे । पूजा पाठ धूमधाम से संगीत में की गई कार्यक्रम के अन्त में उपवास करने वालों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाटनी के द्वारा सबका धन्यवाद दिया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...