ad

Thursday, May 16, 2024

रद्द हो सकती हे अरविंद केजरीवाल की जमानत दिल्ली के कानूनी गलियारे से बहुत बड़ी खबर

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
दिल्ली के कानूनी गलियारे से बहुत बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत दो जून से पहले ही रद्द हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया है। ED द्वारा यह मुददा उठाने के बाद कानूनविदों की राय यह है कि यदि ED इस मामले में और आगे बढ़ती है तो अरविंद केजरीवाल बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
ED ने लगाया जमानत के दुरूपयोग का आरोप
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित अथवा अनुचित बताने पर बहस चल रही थी। इसी बीच ED ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। ईडी…. ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी सभाओं में बोल रहे है। कि यदि जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी तो उन्हें 2 जून को जेल में नहीं जाना पड़ेगा। ED द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जमानत का दुरूपयोग करने का साफ आरोप लगाया गया। ED के इस आरोप के बाद कानून के हल्कों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या अरविंद केजरीवाल की जमानत रदद हो सकती है?
कानून के जानकारों का कहना है कि ED सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत रदद करने की फ्रैश अपील कर सकती है। इस अपील के पक्ष में अरविंद केजरीवाल के आक्रामक बयानों को आधार बनाया जा सकता है। कानूनविद मान रहे हैं कि यदि ED इस दिशा में आगे बढ़ी तो अरविंद केजरीवाल की जमानत रद्द भी हो सकती है। आपको पता ही होगा कि चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दो जून तक जमानत पर रिहा कर रखा है। अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बेहद खफा हैं। भाजपा के तमाम नेता अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगा चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल की जमानत का फैसला सामान्य फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता मानती है कि जमानत के फैसले में अरविंद केजरीवाल को विशेष तवज्जो दी गई है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...