बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जूडो कुश्ती प्रतियोगिता कोच शुभम सैनी ने बताया कि
खटावदा में राज्य सरकार द्वारा 8 से 14 सितंबर तक जिला स्तरीय 68वीं अंडर 14 छात्रों के बीच जूनियर जूडो कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
जिसमें एक निजी स्कूल में अध्यनरत प्राइमरी क्लास का छात्र कार्तिक पहाड़िया आत्मज शंकर पहाड़िया का चयन हुआ था
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर जूडो कुश्ती 40 किलो वेट प्रतियोगिता में कार्तिक पहाड़िया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल करने पर
मुख्य अतिथि बूंदी महाराज वंश वर्धन सिंह द्वारा गले में जीत का मेडल पहना कर व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया
कार्तिक पहाड़िया के जूनियर जूडो कुश्ती में जीत हासिल करने पर परिजनों व शुभ चिंतकों में खुशी की लहर है
एवं बधाई व शुभकामना देने वालों का ताता लगा हुआ है
No comments:
Post a Comment