ad

Friday, September 13, 2024

15 सितंबर को AMP द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस का होगा आयोजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी की बैठक आयोजित की गई
15 सितंबर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर गाइडेंस का आयोजन होगा
 समारोह को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सोपी गई
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी की बैठक निजी आवास पर जिला प्रभारी गोपाल लाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में आगामी रविवार को अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर गाइडेंस सेमिनार को लेकर चर्चा की गई साथ ही समस्त पदाधिकारीयो और सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सोपी गई
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के मीडिया प्रभारी मनोज खटीक ने बताया कि 15 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 9:30 बजे शिवम मैरिज गार्डन मे अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के बैनर तले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा
समारोह में मुख्य अतिथियों मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया तथा अध्यक्षता सुरेश कुमार सामरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड सेंटर कोटा एवं विशिष्ट अतिथि भामाशाह कन्हैया लाल गोल्डन मेन चित्तौड़गढ़, सुभाष खोईवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना मित्र परिषद व भामाशाह रमेश चंद पहाड़िया रहेंगे
साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में जिला स्तर पर टॉप मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का एवं दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2022 -23 एवं 2023 -24 में 75% या अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सहित शैक्षणिक गतिविधियों खेलकूद, एनसीसी एवं स्काउट, आदि में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा 
आर्थिक सहयोग करने वाले सामान्य भामाशाहों का भी सम्मान किया
पिछले दो वर्ष में नवनियुक्त हुवे खटीक समाज के अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा
बैठक में वीरेंद्र बंबेरवाल, मोतीलाल वर्मा ,तुलसीराम गूगलिया, शंकर लाल बसवाल, रमेश चंद टेपन, राजेश खोईवाल, बजरंग लाल खरेडिया कस्तूर चंद चंदेल, रामलाल खरेडिया, हेमराज खरेडिया, फूलचंद सुहल, लोकेश कराड ,विष्णु बागड़ी, तोलाराम बागड़ी, मुकेश सुहल ,राधेश्याम बागड़ी, बबलू बसवाल रमाकांत शिव प्रकाश वर्मा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...