(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
28 नवम्बर 2022 सोमवार
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि 11 मार्च से 13 मार्च 2023 तक बीकानेर में होने वाले ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड सेरिमनी और मानवता क्रांति प्रोग्राम के लिए आज 27 नवंबर 2022 को मानव सेवा समिति व रक्तदान जीवनदान टीम के माध्यम से बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा बैनर का विमोचन किया गया यह प्रोग्राम बीकानेर के राष्ट्रहित ट्रस्ट फाउंडेशन और परहित सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा इसमें भारत के सभी राज्यों के 780 जिले राजस्थान के सभी जिलों की 314 तहसील और संसार भर के लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है इस प्रोग्राम में आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को चयनित कमेटी के द्वारा चयन सेंड किया जाएगा और जो भी सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहता है वह अपनी प्रोफाइल 31 दिसंबर 2022 तक भेज सकते है यह प्रोग्राम पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह मोटिवेशनल स्पीकर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की प्रेरणा से किया जा रहा है इस प्रोग्राम के अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारतीय मूल के सऊदी अरबिया निवासी लतीफ थेची भारत से पूनम कुमारी है
इस दौरान मानव सेवा समिति विधिक सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रक्तदान जीवनदान टीम के ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा छात्रावास वार्डन हनुमान भील रवि कुमार गोंद, रक्तविर सोनू डगोरिया गोविंद टेलर राहुल भील सूरज राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment