ad

Sunday, November 27, 2022

गौसेवकों की मांग वाजिब सरकार के जनहित आदेशों की पालना जिला कलेक्टर की संविधानिक जिम्मेदारी.. चद्रशेखर शर्मा

संवादाता रजेश
 खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
28 नवंबर 2022 सोमवार,गोपाल गौ सेवा संस्थान बुंदी द्वारा नंदीशाला की मांग को लेकर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी रहा और गौसेवकों ने नंदीशाला की मांग को लेकर जिला कलेक्टर न्याय दो, गौ माता को न्याय दो नंदीशाला का निर्माण शुरू करो आदि नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
अभिभाषक परिषद बूंदी के पूर्व अध्यक्ष चद्रशेखर शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर गौसेवकों का समर्थन किया तथा अपने वक्तव्य में गौसेवकों की मांग को वाजिब बताया कहाँ कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बैसहारा नन्दीयों के लिए प्रत्येक जिले में एक नंदीशाला जनसहभागिता योजना आरम्भ कि थी जिस पर जिला कलेक्टर की देखरेख में नन्दीशाला बनाया जाना था परंतु बूंदी जिले में यहां के राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते गौ सेवकों द्वारा बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद यहां के कथित नेता और नेताओं के इशारों पर नाचने वाला प्रशासन व बुंदी नगर परिषद गौवंंशों की समस्या निवारण संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता . गौ सेवकों द्वारा बार बार प्रार्थना पत्र ज्ञापन देने के बावजूद उनका कोई निवारण नहीं होता यहाँ के कथित नेता दबंगों के अवैध कब्जे में चली आ रही गौशालाओं की जमीन, चरागाह भुमियों को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी प्रशासन को दबाव में रख खाली नहीं होने देते . ऐसे में बूंदी जिले का दुर्भाग्य है जो सेवाभाव से, मन लगाकर काम करना चाहते हैं उन लोगों का भी मनोबल गिरता है और मेरी जिला कलेक्टर से मांग है कि गौ सेवकों द्वारा धरने से पूर्व दिनांक 09/11/2022 को आपको चेतावनी के साथ प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर शीघ्र कार्यवाही करें और गौवंशों से बात कर समस्या का उचित समाधान करें, नाराज़गी दुर करें.

धरन स्थल पर राधे जांगिड, अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, गौपाल माहेश्वरी , रामबाबू श्रृंगी, पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, दिलीप पत्रकार, भवानीशंकर, लोकतंत्र गुर्जर, ओम मेघवाल एड., पुरुषोत्तम श्रृंगी, गिरिराज गुर्जर, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, बलराम मीणा, निरंजन मीणा, संत भगवानदास, पुरुषोत्तम, मनोज प्रजापत, सुरेश प्रजापत, योग्यश मेहरा, पत्रकार शिव शर्मा, दीपचंद मीणा, अभिमांशु सिह, सुरज गुर्जर, रमेश चन्द्र सैनी, बाबुलाल पंचोली, विक्रम बंजारा, शिवम् शर्मा आदि गौ सेवकों व आमजन ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...