ad

Monday, November 28, 2022

विश्व के 200 देशों तक पहुंची मानव सेवा समिति व बूंदी विधायक अशोक डोगरा की ख्याति

संवाददाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 29 नवंबर 2022
ग्लोबल ह्यूम्युनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 के वाट्स एप्प ग्रुप में बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन की इंग्लिश में वॉइस ऑफ नेशन की खबर को ही प्राथमिकता दी गई है

27 नवंबर को पूरे भारत में व विश्व के 40 देशों में एक साथ पोस्टर का विमोचन किया गया था
जिसमें सिर्फ बूंदी में ही इंग्लिश मैं वॉइस ऑफ नेशन में पोस्टर विमोचन की खबर लगाई गई थी
क्योंकि ग्लोबल ह्यूम्युनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 में ग्रुप एडमिन सेटिंग कर रखा है
जिसमें लगभग विश्व भर के 200 देशों के 5000 से अधिक लोग ग्रुप में जुड़े हुए हैं,
जिसमें सिर्फ मानव सेवा समिति के माध्यम से बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा किए गए पोस्टर विमोचन की ही खबर ग्रुप में एडमिन भारतीय मूल के सऊदी अरेबिया निवासी लतीफ थेची व पूर्व सैनिक मेवा सिंह द्वारा डाली गई है
मानव सेवा समिति एवं बूंदी विधायक अशोक डोगरा का नाम आज 200 देशों तक पहुंच चुका है
ग्लोबल मिनट चेंजमेकर अवार्ड 2023 नामक व्हाट्सएप ग्रुप में डिजिटल फंक्शन है 
ग्रुप में 10 हजार लोगों को जोड़ा जा सकता है
इसके लिए सभी बूंदी वासियों एवं आयोजन कर्ता पूर्व सैनिक मेवा सिंह जी को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...