ad

Sunday, November 27, 2022

भारत जोड़ों यात्रा को लेकर ज़िला स्तर की बैठक आयोजित


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
28 नवंबर 2022 सोमवार
अल्पसंख्यक भारत जोड़ों यात्रा की बूंदी के के पाटन में मीटिंग का आयोजन हूवा 
अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी जी के आदेश अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा के अब्दुल कलाम जी प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी जी ने बूंदी जिले की ज़िला स्तर की मीटिंग केशवराय पाटन में ली मीटिंग में जोरदर भव्य स्वागत किया सभी कार्यकर्ताओं साथियों ने

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम जी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश को जोड़ने का काम कर रही है देश में फेल रही नफरत को खत्म करने के लिए निकाली जा रही है राजस्थान में जब ये यात्रा निकलेगी तो एक अच्छा माहौल बनेगा अल्पसंख्यक कांग्रेस का कार्यकर्त्ता इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी कर रहा है खूब मेहनत कर रहा है। इसी के साथ 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी जी ने मीटिंग में यात्रा को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए सभी ब्लॉक पर्यवेक्षको को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी आबिद कागज़ी ने कहा 
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल जी की यात्रा का स्वागत किया जाएगा
कार्यक्रम में जिलेभर में लगाए गए
सभी बूंदी जिले के अल्पसंख्यक विभाग के लगे हुए पर्यवेक्षको ने बेहतरीन मेहनत कर रहे इसी के साथ मामून खान ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं पद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म में पीसीसी सदस्य सीएल प्रेमी जी यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष हरीश मीणा स्टेट कोऑर्डिनेटर आरटीआई विभाग रहिस ख़ान जी महिला ज़िला अध्यक्ष रुप कला मीना जी पूर्व अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष आबिद कुरेशी जिला उपाध्यक्ष अमरिंदर सिंह चहल पाटन ब्लॉक पर्यवेक्षक आरिफ गोरी मामून खान राजेंद्र सिंह अजीज, ब्लॉक पर्यवेक्षक पाटन तुफैल नागरा, सद्दाम शैक्ख, वाजिद, इरफान अली, परवेज कुरेशी, वसीम साहिल, शाहिद अली, 
नगर अध्यक्ष बद्रीलाल जी नागर, पार्षद जाकिर हुसैन उमेश मीणा पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज राजेंद्र खींची पंकज राठौड़ भरत सिंह गुज्जर 
शौकीन हनीश, शेख़ अकबर अली, राजेंद्र खींची, रफीक मंसूरी, हरीश शीरंगी महिला कांग्रेस की शहगुफ्ता पठान जी आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...