ad

Monday, December 12, 2022

मानवता क्रांति प्रोग्राम एवं ग्लोबल हयूमेनिटी अवार्ड 2023 के बूंदी डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर बने राजेश खोईवाल

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ग्लोबल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड प्रोग्राम के संस्थापक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पूर्व सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह ने बताया की दिनांक 11 मार्च से 13 मार्च 2023 तक तीन
दिवसीय मानवता क्रांति प्रोग्राम व हयूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड सेरेमेनी रखा गया हइसमें
संसार भर के लगभग 200 देशों के और भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों और
राजस्थान के सभी जिलों की लगभग 314 तहसीलों से चयनित सामाजिक कार्यकर्ताओं को
बीकानेर आमंत्रित किया जा रहा है इस प्रोग्राम में मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के सामाजिक सेवा कार्यों व रक्तदान के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर मरीजों का जीवन बचाने जैसे कई सेवा कार्य किए जा रहे है राजेश खोईवाल के सेवा भावी जज्बे को देखते हुवे राजस्थान राज्य के बूंदी जिले का
कोर्डिनेटर बनाया गया है इस दौरान
राष्ट्रहित फाउंडेशन सेवा में,
ट्रस्टी (सदस्य) कृष्ण कुमार अक्षय कुमार, विद्या देवी, गुरमीत कौर,परहित सेवा
समिति के ट्रस्टी (सदस्य) विनोद राठौड़ सीमा देवी दिवाकर इंदौरिया साक्षी मूंदड़ा, आदि ने सहमति जताई है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...