ad

Monday, December 5, 2022

सीरोही में कार्तिक भील की हत्या के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग का सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी)
भील समाज जिलाध्यक्ष
मांगीलाल भील के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मृतक कार्तिक भील के हत्यारो को गिरफतार करने व परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की है मृतक कार्तिक भील आत्मज कान्तीलाल भील निवासी सिरोही जिला सिरोही राजस्थान का निवासी था
जिसकी दिनांक 22-11-2022 को दंबग जाति के लोगों द्वारा पिट पिट कर हत्या कर दी आरोपियों द्वारा दलित
समाज के कार्तिक भील को इतना पीटा जिससे मृतक कार्तिक गंभीर रूप से
घायल हो गया जिसको गुजरात के हॉस्पीटल में भर्ती किया गया था जहा ईलाज के
दौरान कार्तिक भील ने दम तोड़ दिया।
जिस वजह से राजस्थान के भील समाज में गहरा रोष व्याप्त है, मृतक कार्तिक भील परिवार में अकेला कमाने वाला था उसके
अलावा परिवार में अन्य कोई कमाने वाला नही है परिवार बहुत गरीब है तथा हम सरकार से
मांग करते है कि मृतक कार्तिक भील के हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार
करें व परिवार को आर्थिक मुआवजा 50 लाख रूपये व परिवार के एक सदस्य
को सरकारी नौकरी दी जायें ।
समाज के लोगो का कहना हे की दबंग जाति के लोगों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार पर
 राजस्थान सरकार अगर आदिवासी समाज की मांगो को नही मानती है तो राजस्थान के समस्त आदिवासी समाज के लोग उग्र आन्दोलन करने पर मजबूर
होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी इस दौरान मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल
हनुमान भील अंबालाल
बद्रीलाल 
गिरिराज लील
सरपंच रामदेव भील एडवोकेट रमेश चंद रवि कुमार आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...