ad

Tuesday, January 17, 2023

जिला पुलिस अधीक्षक ने इंद्रा मार्केट सदस्यों को दिया पार्किंग व्यवस्था सुधारने का आश्वासन


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 18 जनवरी 2023
 नागर सागर कुण्ड पर 24 घंटे खड़ी चार पहिया वाहन को जप्त कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाने  का सोपा ज्ञापन
 नागर सागर कुंड इंद्रा मार्केट में दो पहिया वाहन पार्किंग है लेकिन वहा पर 24 घंटे रोजाना चार पहिया वाहन खड़े रहते है जिससे यातायात प्रभावित होता है और बाहर से आने वाले व्यक्ति पार्किंग में अपने वाहन खड़े नहीं कर पाते जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और व्यापारियों में भी रोष होता है कई बार ट्राफिक इंचार्ज महोदय को भी अवगत करवा चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है नागर सागर कुंड पर खड़ी चार पहिया वाहन को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की इंद्रा मार्केट की मांग पर जिला पुलिस अधीक्षक जी ने आश्वासन दिया की नियमनुसार कार्यवाही चार पहिया वाहन पर की जाएगी जिससे यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यस्था सही बनी रहे।
ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, प्रशांत मोदी, अमित हिंदू, सुरेंद्र जैन, पुरषोत्तम बायर, सर्वेश अग्रवाल, महावीर भड़कत्य इत्यादि शामिल थै

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...