ad

Saturday, February 11, 2023

कल एक सम्मानीत सज्जन ने मुझ से पूछा कि खोईवाल जी आप इतनी समाज सेवा करते हो आप करते क्या हो देखे क्या दिया जवाब

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)  कल एक सम्मानीत सज्जन ने मुझ से पूछा कि खोईवाल जी आप इतनी समाज सेवा करते हो आप करते क्या हो✍️✍️✍️✍️✍️✍️
मेने कहा
1 रक्तदान व रक्तसेवा
फिर कहा आप क्या करते हो
मेने कहा 
2 समाज सेवा+
फिर कहा आप क्या करते हो
मेने फिर कहा
3 समाज सुधारक का कार्य
फिर कहा अरे भई आप क्या करते हो
मेने फिर कहा
4 राजनीति 
उसने फिर कहा आप करते क्या हैं
मेने फिर कहा 
5 पत्रकारिता +
उसने फिर कहा आप कैसे और क्या करते हो
मेने फिर कहा 
6 दिन भर दिन दुखियो और मरीजों की सेवा करता हू
और मानवता का धर्म निभाता

उसने फिर जोर लगा कर विस्तार से कहा की आप इन सब कार्यों को करने के लिए करते क्या है केसे अपनी ओर अपने बच्चो की आजीविका चलाते हो 
और इन सब सेवा कार्यों में खर्च होने वाला पैसा कहा से लाते हो अभी आपने असहायो की सेवा की सोच के उद्देश्य से
असहाय आश्रम खोलने के लिए 9 लाख में प्लाट भी खरीदा है

मे फिर समझा,
कुछ दिन पहले किसी ने निजी मीडिया में लिखवाया था की समाज सेवा और पत्रकारिता की आड़ में राजेश खोईवाल गलत काम कर रहा है
तो में उनसे भी कहना चाहता हु की 16 वर्ष पूर्व जब मैं मजबूर था और
मजबूरी में गलत काम करता था तब खुलेआम चौराहे पर कुर्सी लगाकर गलत काम किया करता था
तब किसी में रोकने का दम नही था
आज भी मुझे गलत काम करना हो तो किसी चीज की आड़ लेने की जरूरत नहीं है।
गलत काम करने के लिए आड़ लेने की जरूरत वर्दीधारी और सफेद पोश लोगो को होती है

हमारी तो पैदाइस ही जन्मजात गरीब दागदार खानदान में हुई है
कानून की किताब भी हमे दलित कहकर पुकारती है
लेकिन में अपने आप को सिर्फ मानव जाती का समझता हू
इसलिए जात पात धर्म का भेद भुलाकर सभी दुखी पीड़ित शोषित जरूरत मंद मरीजों की सेवा कर मानवता का कार्य करता हूं
और आज में अनुभव के आधार पर अपनी आजीविका चलाने के लिए प्रॉपर्टी क्रय विक्रय करने का कार्य करता हू
जिससे जितनी आमदनी होती है
उसका आधा पैसा से में
अपना सादा जीवन उच्च विचार के साथ साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अपने व अपने परिवार की आजीविका चलाता हू
और आधा पैसा को
उपरोक्त 6 कार्यों में खर्च करता हू

ना तो हम चंदे का धंधा करते है
और ना ही कोई आड़ लेकर गलत काम करते है
इस ग्रुप में भी कई सम्मानित जन एड है
 जिनके एक फोन कॉल पर हमने निस्वार्थ भाव व तत्परता से छोटे-मोटे सेवा कार्य किए होंगे
   👇👇👇👇👇
मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है
मेरा जीवन खुली किताब है
जिसके पन्ने में समय समय पर आपके सामने खोलते रहता हु
  🙏🙏🙏🙏🙏🙏
समाज सेवा ही उद्देश्य है 
आपका अपना राजेश खोईवाल प्रदेश अध्यक्ष मानव सेवा समिति

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...