ad

Friday, April 21, 2023

भगवान परशुराम जयंती 2023 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुवे आयोजित

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वधान में सायंकाल को परशुराम वाटिका जैत सागर रोड बूंदी पर भगवान परशुराम जयंती 2023 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ इन प्रतियोगिताओं में विचित्र वेशभूषा एकल नृत्य युगल नृत्य सामूहिक नृत्य का आयोजन हुआ बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिताओं में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की दर्शकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर डॉक्टर ओशिमा शर्मा अतिथि बतौर डॉक्टर निशा शर्मा डॉक्टर ममता शर्मा श्रीमती उषा शर्मा वार्ड पार्षद ममता शर्मारहे निर्णायक मंडल की भूमिका जया शर्मा अर्चना शर्मा कमलेश दाधीच कल्पना ऋंगी ने निभाई कार्यक्रम का संचालन अनिता जोशी एवं सुनयना दाधीच ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम मैंप्रभारी अरुणा चतुर्वेदी कीर्ति सुखवाल सुनयना दाधीच रहे जिला जिला अध्यक्ष किरण महामंत्रीप्रेमलता दाधीच,साधना ऋंगी,अनीता शर्मा रेखा जोशी कुसुम शर्मा संध्या शर्मा सुलक्षणा शर्मा निशा तिवारीने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह जानकारी प्रेस को प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...