ad

Tuesday, April 25, 2023

जिले के अपराधियों पर रात भर चले ऑपरेशन वज्र के तहत एक रात में 237 जगह दबिश देकर पकड़ें 400 अपराधी

राजेश खोईवाल बुंदी अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर 16 घण्टो में 237 जगहो दबिश देकर
जिले भर में 400 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जिले के सभी शातिर बदमाश, हार्डकोर अपराधियों, स्थई वारंटी को पकड़े
गए। रात भर चली धरपकड़ के दौरान पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया। 56 टीमो के जवानो ने दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया। कोतवाली और सदर थाने में 100 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें अपराध छोड़ने
की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की
अपराधी अपराध करना छोड़ दे या जिला छोड़कर चले जाए। खुद तो अपना जीवन अपराध की ओर धकेल चुके हो, युवाओ को भी अपराधी बना रहे है। आपरेशन वज्र प्रहार निरंतर
जारी रहेगा। इसके पहले भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानो में 281 अपराधियों को पकड़ा था पुलिस अधीक्षक द्वारा 1 ही दिन में 400
से अधिक अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही सबसे बड़ी कार्यवाही है। इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल
है। अपराधी अब अपराध करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
किशोरी लाल, डिप्टी, हेमंत नोगिया, सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज शहर कोतवाल सहदेव सिंह मौजूद रहें

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...