ad

Tuesday, April 25, 2023

पूर्व पार्षद किशनी गुलाबवानी की चौथी पुण्यतिथि 25 अप्रैल को शहर में कई कार्यक्रम हुए

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिव महिला मंडली की तरफ से सुबह गायों को चारा खिलाया गया कबूतरों को दाना डाला गया एवं बंदरों को चने और सब्जी खिलाई‌ गई समाज के अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी जी ने बताया कि 25 अप्रैल मंगलवार को शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल द्वारा श्री वैद्यनाथ महादेव मंदिर पर किशनी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे हुआ। शिव महिला मंडल द्वारा रखे गऐ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल के सभी सदस्य मंदिर पर पहुंचें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सींधी समाज के मंगू टेकवानी सहीत सभी उपस्थित पुरुष और महिलाओं ने पूर्व पार्षद किशनी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

कीर्तन मंडली ओर शिव महिला मंडल की तरफ से सुबह गायों को चारा खिलाया गया, कबूतरों को दाना एवं बंदरों को चने और सब्जी खिलाई। 
वैद्यनाथ मंदिर लंका गेट रोड पर श्रद्धांजलि के बाद फलाहार और ठंडाई एवं नाश्ते का प्रोग्राम रखा गया है। वैद्यनाथ मंदिर पर पुण्यतिथि के उपलक्ष में गीता प्रेस की धार्मिक किताबें आधी कीमत पर दी गई। 

कई वर्षों पूर्व सूरत प्रस्थान कर जाने के बाद भी पूर्व पार्षद स्व. किशनी बाई कीर्तन मंडल बूंंदी से हमेशा जुड़ी रहती थी। जो भी मंडल के विशेष कार्यक्रम होते थे उसमें शोभाराम गुलाबवानी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका बूंदी और स्व. किशनी बाई पूर्व पार्षद दोनों हर प्रोग्राम में उपस्थित होते थे। शोभाराम का एक प्लॉट नवजीवन संघ कालोनी में था उसको शोभाराम द्वारा सिंधी समाज को किसनी बाई की याद में भेंट कर दिया। बूंदी सिंधी समाज द्वारा उस जमीन पर भवन निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। भवन का नाम किशनी भवन के नाम से जाना जाएगा, भवन का निर्माण सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष मंगू टेकवानी ने बताया कि यह भवन पूरा निर्माण होने के बाद एक धर्मशाला का रूप लेगा जहां पर सिंधी समाज के और जरूरतमंद लोगों के लिए ठहरने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था रहेगी।पुण्यतिथि के उपलक्ष में गीता प्रेस की धार्मिक किताबें आधी कीमत पर दी जाएगी। वैद्यनाथ मंदिर पर श्रद्धांजलि के बाद फलाहार और ठंडाई एवं नाश्ते का प्रोग्राम रखा गया है।स्व. पूर्व पार्षद किशनी बाई शिव महिला मंडल की सदस्य थी,
 सूरत के प्रस्थान कर जाने के बाद भी कीर्तन मंडल से हमेशा जुड़ी रहती थी। जो भी मंडल के विशेष कार्यक्रम होते थे उसमें शोभाराम जी और किशनी बाई दोनों हर प्रोग्राम में उपस्थित होते थे। श्री शोभाराम जी का एक प्लॉट नवजीवन संघ में था उसको सिंधी समाज को भेंट किया गया है। बूंदी सिंधी समाज द्वारा उस जमीन पर भवन बनने का काम चल रहा है। भवन का नाम स्व. किशनी भवन के नाम से जाना जाएगा, भवन का निर्माण सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संतोष कटारा,सत्यनारायण सोमानी,कालू कटारा,अमर कालरा, सुरेंद्र कपूर, देवराज चोधरी, जगदीश अनुरागी,प. सूरज शर्मा, महावीर गोतम,भंवर सिह,हुकम चंद,टीकम कुमावत लक्ष्मी चन्द नायक,सरोज सोमानी, रानाबाई, पार्वती,कोशल्या,अंजना शर्मा मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...