ad

Sunday, June 25, 2023

बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन मे चलाऐ जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार चौथी बार बड़ी कार्यवाही

राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन मे चलाऐ जा रहे  ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार चौथी बार बड़ी कार्यवाही पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये गये राज्य स्तरिये विशेष अभियान के तहत सक्रिय अपराधियो तथा वांछित फरार अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही ।
➢ जिले मे 300 पुलिस अधिकारियो / जवानो के साथ अलग – अलग 67 टीमों द्वारा की गई दबिश व छापेमारी की कार्यवाही ।
➢ टीमों द्वारा 258 स्थानो पर दबिश देकर कुल 342 अपराधियो को गिरफ्तार कर दो हजार रुपये के ईनामी अपराधी सहित कुल 31 स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्टीयो को गिरफ्तार कर 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये ।
➢ बून्दी पुलिस इस ध्येय पर काम कर रही की या तो "अपराधी अपराध छोड़ दे या बून्दी छोड़ दे"
➢ उक्त अभियान मे अवैध मादक पदार्थ तस्कर, अवैध शराब तस्कर,  आर्म्स एक्ट मे तथा न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्टीयो को गिरफ्तार किया गया ।
➢ बून्दी में दहशतगर्दी व अपराधिक गतिविधियो के खिलाफ बून्दी पुलिस का दबिश, गिरफ्तारी व तलाशी अभियान ।
➢ दिनांक 24.06.2023 मध्य रात्री से अपराधियों के ठिकानो पर दबिश व तलाशी अभियान है जारी....
बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की में पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये गये राज्य स्थरीय विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बून्दी जिले में ऐसे अपराधी जो चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती, गम्भीर अपराधो के प्रकरणो मे वांछित अपराधी न्यायालय द्वारा प्राप्त स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टो मे वांछित, हथियारों के साथ वारदात करते हैं, गली मोहल्लो में भय पैदा करते हैं, जमीन एवं संपति के विवादों को निपटाने मे भय का माहोल पैदा करते हैं, आपराधिक गतिविधिया करते हैं और आपराधिक गैंग के सदस्य है जो गम्भीर अपराध करते हैं जिनकी आपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियो एवं उनकी टीमो द्वारा दिनाक 24.06.2023 को ऑपरेशन वज्रप्रहार के तहत 67 टीमे बनाकर 300 अधिकारी/जवानो द्वारा 258 ठिकानो पर एकसाथ दबिश देकर अपराधियो को घेरा तथा अपराधिक ठिकानो की गहन तलाशी ली गई। पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही मे पुलिस थाना तालेडा के प्रकरण मे वान्छित दो हजार रुपये के ईनामी अपराधी सहित 31 स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टी गिरफ्तार कर 09 आपराधिक  प्रकरण दर्ज कर अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रहे कुल 342 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।  इस प्रकार बून्दी पुलिस द्वारा अवांछित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों फरार स्थाई / गिरफ्तारी वारन्टीयो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ के तस्कर, अवैध शराब के तस्कर व अवैध आर्म्स के तस्कर भी पकड़े गये।
 विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव द्वारा सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का उद्धेश्य :- अभियान का मुख्य उद्देश्य बून्दी जिले में अपराधो पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम करना है। अपराध पर लगाम लगाने हेतु अभियान में पुलिस टीमों की कार्रवाई जारी है। अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना गैंग अपराधो पर अंकुश लगाना आर्म्स के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीमो द्वारा जिले मे कार्यवाहियो जारी है।
अभियान में की गई कार्यवाही के परिणामः पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकाने पर दी गई दबिश के कारण जिले भर के अपराधियों में खौफ पैदा हुआ और इस कार्रवाई के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अभियान में पकड़े गए अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है जिससे और वारदातो का खुलासा तथा फरार मुलजिमो की गिरफ्तारी की संभावना है अभियान लगातार जारी है ।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...