ad

Monday, June 26, 2023

बॉडीबिल्डर संघ के अध्यक्ष बने रविंद्र चांदना, राकेश मीणा बने सचिव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बून्दी-जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें चुनाव भी करवाया गया। चुनाव में रविंद्र चांदना को अध्यक्ष व राकेश मीणा को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। इस दौरान राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव, सचिव अशोक औदीच्य व नॉर्थ जोन के उपाध्यक्ष मुकेश यादव भी मौजूद रहे। वही बैठक में जिले के 22 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नव निर्वाचित सचिव मीणा ने कहा कि कुछ वर्ष से मिस्टर बून्दी बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप नहीं हो पा रहा था। जिसे हम आगे से निरंतर हर वर्ष जारी रखेंगे तथा आने वाले समय में राज्य व‌ नेशनल प्रतियोगिता भी यहां पर करवाने का प्रयास किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...