ad

Friday, June 30, 2023

भीम आर्मी केकड़ी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) हाल ही में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद पर हुये जानलेवा हमला को लेकर भीम आर्मी केकड़ी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें एड. चंद्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा व हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसी और कोई घटना ना हो सके चंद्रशेखर आजाद को टाइम मैगजीन में दुनिया के 100 उभरते नेताओं में शामिल किया गया था जो भारत के एक मात्र शख्स थे। इस मौके पर केकड़ी भीम आर्मी 
 छात्र नेता advocate चतर्भुज खटीक 
विधानसभा अध्यक्ष advocate देवराज बैरवा भानु प्रताप सिंह मीणा
 बनवारी मेहरा ,सिंटू बैरवा, गोविंद बैरवा, शंकर बैरवा, राहुल कांत बोयत, राजू मेघवंशी, ओमप्रकाश, जीवराज, बनवारी बैरवा, चेतन चौहान ,खुशीराम मेघवंशी आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...