राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)लाठीचार्ज में घायल हुए भाजपा नेता शर्मा के पेट में शिकायत होने की वजह से ज़िला अस्पताल में भर्ती है शर्मा,ज़िलेभर के लोगो का कुशलक्षेम पूछने का क्रम पिछले 2 दिनों से जारी
गत 28 अगस्त को वरिष्ठ भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई में बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों पर पुलिस द्वारा किये बर्बर लाठीचार्ज की भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश पूर्व कार्यसमिति सदस्य रुपेश शर्मा से दूरभाष पर बात करके व अपने आधिकारिक ट्विटर पर गहलोत सरकार को आड़े हातों लेते हुये लाठीचार्ज व पुलिस के कुछ कर्मियों द्वारा किए बर्ताव पर कड़ी निंदा की है,तथा ज़िला अस्पताल में भर्ती सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के कुशलक्षेम पूछते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करी व साथ ही भाजपा नेता शर्मा से कांग्रेस सरकार के दमन का खुलकर मुक़ाबला करने की बात कहते हुए आश्वस्त भी किया कि जनहित के संघर्ष में पार्टी सदैव साथ खड़ी रहेगी संघर्ष जारी रखें।शर्मा के पास लाठीचार्ज होने के पश्चात प्रदेश के तमाम सांसदों,विधायकों सहित पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों के दूरभाष के माध्यम से कड़ी निंदा प्राप्त हुई
No comments:
Post a Comment