ad

Thursday, August 31, 2023

सेवानिवृत्त अध्यापक किशन खींची का राजेश खोईवाल के नेतृत्व में खटीक मोहल्ले में किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की अध्यापक किशन खींची के सेवानिवृत होकर बूंदी पहुंचने पर आजाद पार्क से भव्य जुलूस के रूप में मिरागेट ब्रह्मपुरी होते हुवे खटीक मोहल्ले में पहुंचने पर अध्यापक किशन खींची का
खटीक महासभा बूंदी की तरफ से जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल के नेतृत्व में माला पहनाकर व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया
आजाद पार्क से चले जुलूस में खुली जीप में बैठे अध्यापक किशन खींची का खटीक समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोगों ने भी माला पहना कर जगह-जगह भव्य स्वागत किया
अध्यापक किशन खींची अपने सरल स्वभाव हसमुख व मिलनसार व्यवहार से खटीक समाज सहित सर्व समाजों में लोकप्रिय छवि के तौर पर जाने जाते है
बूंदी आने से पूर्व विद्यालय स्टाफ द्वारा भी सेवानिवृत हुए किशन खींची का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल
जिला महासचिव वीरू खटीक महामंत्री नरेंद्र खटीक युवा छात्र शक्ति शुभम खोईवाल सहित समाज बंधु मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...