ad

Tuesday, September 12, 2023

42 वीं जूनियर स्टेट शूंटिंग बॉल चैंपियनशिप विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबोक में हुई आयोजित

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 12. 9. 2023 को 42 वीं जूनियर स्टेट शूंटिंग बॉल चैंपियनशिप जो आनंद विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबोक, उदयपुर दिनांक 22 से 24 सितंबर 2023 में है के लिए,
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला खेल अधिकारी श्री वाई. बी. सिंह की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा एवं सचिव रसीद अख्तर, शूटिंग बॉल कोच जिला बूंदी उमेश चरण गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार गौरी, शूटिंग बॉल फेडरेशन रेफरी पीटीआई विक्रम सिंह एवं बलराम सैनी, पीटीआई, रेफरी ईसाक दुर्रानी, नेशनल खिलाड़ी अशफाक अहमद, एवं अन्य शूटिंग बॉल के गण मान्य खिलाड़ियों की उपस्थिति में टीम का चयन निम्न प्रकार किया गया,
दुष्यंत गोचर कप्तान
दिलकुश प्रजापत उप कप्तान
प्रियांशु गोचर
रोहित सुमन
आशु प्रजापत
गिरिराज सुमन
लक्की जोशी और 
सुमित नागर
हनुमान सहाय शर्मा
अध्यक्ष
जिला शूटिंग बॉल संघ 
एवम् 
प्रदेश उपाध्यक्ष 
राजस्थान शूटिंग बॉल संघ

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...