ad

Friday, September 8, 2023

जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा 9 सितंबर से 15 सितंबर तक जेसीआई वीक" का धूमधाम से होगा अयोजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
क्लब की जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर साधना न्याति ने बताया कि इसके तहत क्लब द्वारा पहले दिन रक्तदान व नेत्रदान शिविर रेड क्रॉस भवन में प्रार्थना 9:00 बजे से 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें डे कोऑर्डिनेटर की भूमिका कुलजीत कौर मेघा नुवाल अंकिता अग्रवाल एवं सोनिया झंवर की रहेगी सभी रक्तदाता का अल्पाहार कुलजीत कौर द्वारा रहेगा ,दूसरे दिन वाटर प्यूरीफायर इंस्टालेशन व रेनोवेशन ऑफ ए पब्लिक टॉयलेट हाउसिंग बोर्ड विकास नगर स्थित एक पब्लिक पार्क में किया जाएगा इस दिन के कोऑर्डिनेटर की भूमिका ख्याति भंडारी द्वारा निभाई जाएगी ,तीसरे दिन वृक्षारोपण व आदर्श स्कूल एवं जूनियर जैसी के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसकी डे कोऑर्डिनेटर रानू खंडेलवाल एवं एकता जैन रहेगी ,चौथे दिन खोजा गेट रोड स्थित गणेश जी के मंदिर में गरीबों को भोजन एवं मिठाई वितरण एवं नारायण सेवा संस्थान में भी खाद्य पदार्थ वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा इस कार्यक्रम की डे कोऑर्डिनेटर एवं सहयोगक‌‌र्ता अनुकृति विजय रहेगी ,पांचवे दिन जूम प्लेटफार्म पर मल्टी लॉम बि टू बि सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें सहयोगी संस्थाएं जेसीआई बारां कोटा डायमंड कोटा शक्ति एवं जेसीआई मेहसाणा रहेगी इसका संचालन बूंदी ऊर्जा अध्यक्ष श्वेता भंडारी द्वारा किया जाएगा, छटवे दिन जेसीआई लीडर्स की फैमिली का सम्मान करेंगे जिसके अंतर्गत पूर्व अध्यक्ष के परिवार जन को सम्मानित किया जाएगा व सैल्यूट द साइलेंट वर्कर्स के अंतर्गत इसमें अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जिसकी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं सहयोगकर्ता सोनल नुवाल रहेगी‌ तथा आखिरी दिन सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान व सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम गर्वनिंग बोर्ड की मीटिंग में तय किए गए जिसमें अध्यक्ष श्वेता भंडारी सचिव मेघा नुवाल कोषाध्यक्ष अंशुल जैन पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति अनुकृति विजय सहसचिव कविता नुवाल उपाध्यक्ष एकता जैन रानू खंडेलवाल सोनिया झंवर मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...