ad

Friday, September 8, 2023

इंद्रराज मीणा बने राहुल गाँधी विचारमंच के युवा जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रदेश राहुल गाँधी विचार मंच (राज) जिला युवा राहुल गांधी विचार मंच की नेशनल वर्किंग कमेटी चेयरमेन दीपक कोचे एवं राष्ट्रीय प्रभारी विकास वशिष्ट राष्ट्रीय
अध्यक्ष नीरज डोडा राष्ट्रीय महासचिव तंवर सिंह चौहान की सहमती से इंद्राज मीना को जिला युवा राहुल गांधी विचार मंच
बून्दी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। 
इंद्राज मीना की पार्टी के प्रति निष्ठा मेहनत लगन व योग्यता को देखते हुए युवा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है
राहुल गांधी विचार मंच ने इंद्राज मीना से जल्द ही जिले में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने,ओर अपने
 कार्यकर्ताओं को अहम
जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया है
राहुल गांधी विचार मंच ने इंद्राज के उज्जवल भविष्य की कामना की है, और उम्मीद कि हे की आप इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। आप अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी की
विचारधारा को जनता तक पहुंचायेंगे। यह संगठन कॉग्रेस की रीति नितियों को जन जन तक
प्रसार प्रचार के लिए बनाया गया है। जोकि अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी विचारधारा का पूर्ण
समर्थन करता है
इंद्राज मीणा के युवा जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है
एवं जिला अध्यक्ष इंद्राज मीणा का युवाओं ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया
इंद्राज मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की रीति नीति को आगे बढाते हुए मैं अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा
और में सोनिया गांधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,के आदर्शों पर चलकर पार्टी के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने में पार्टी निदेशक अनुसार तत्पर रहूंगा
इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...