ad

Monday, September 4, 2023

पूर्व सभापति महावीर मोदी व संयोजक महावीर जैन ने भूरा गणेश मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी महाराज को निमंत्रण भेंट कर फोल्डर का किया विमोचन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) भव्य रूप से मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव को लेकर आज महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी व संयोजक महावीर जैन ने भूरा गणेश मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी महाराज को निमंत्रण भेंट कर फोल्डर का विमोचन किया गया । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर विजयंत सिंह आमेरा , महेंद्र जैन अशोक जैन , प्रदीप श्रीमाल, लिवांश तारवान , नितेश शर्मा , मनोज मंडोवरा , शोभा चांद करवा , संदीप देवगन , रोहित बैरागी , अशोक शेरगड़िया , राजीव लोचन गौतम ,राजकुमार श्रंगी , अनिल चतुर्वेदी , संजय शर्मा , अनिल शर्मा , संजय शर्मा , पवन सिंह टेलर , नारायण सिंह हाड़ा , राजेंद्र दाधीच , मनोज गौतम , शिवराज खींची , राजेश शेरगड़िया , हर्षवर्धन भटनागर , अर्जुन गुर्जर , कालू कटरा , ललित जैन , योगेश जैन , अनिल जांगिड़ महावीर हल्दिया , सहित समिति सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...