ad

Thursday, September 7, 2023

दोलाड़ा रेलवे ट्रैक पर गोवंशों की दर्दनाक मौत से गौसेवक आक्रोश में बोले शीघ्र नंदीशाला का निर्माण हो हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे

राजेश खोईवाल 
बूंदी 8 सितंबर (राजस्थान टीवी न्यूज़) नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर 32 दिन से धरने पर बैठे-गोसेवक दोलाड़ा रेलवे ट्रैक पर हुए दर्दनाक हादसे से नगर परिषद के विरुद्ध भारी आक्रोश में है गौसेवकों ने चेतावनी देते हुए कहाँ कि भूमि पूजन करों परंतु पशु चिकित्सालय में मौजूद दुर्घटनाग्रस्त गोवंश का शीघ्र का स्थाई समाधान उक्त नंदीशाला की भूमि पर किया जावे और अस्थाई टीनसेड पानी का बोरिंग पशुचिकित्सक व आवश्यक उपकरण सहित सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया जावे तथा बिना विलंब नंदीशाला का निर्माण किया जावे 
इस दौरान गौसेवकों ने धरना स्थल पर मौन रख मृत गौवंशों की शांति के लिए प्रार्थना की । 
गौसेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि हम गत 5-7 वर्षों से नंदीशाला अथवा गौशाला की निर्माण की मांग कर रहे हैं जिस पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा अबतक कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसकी उनकी अनदेखी के कारण गौमाता की बेकद्री हो रही है गौमाता कचरे के ढेर में मुंह करने पर मजबूर है भूखे प्यासी यहां-वहां भड़कने को मजबूर है दोलाडा रेलवे ट्रैक पर गोवंसो की दर्दनाक मौत के जिम्मेदार जिला प्रशासन है यदि गौसेवकों की मांग पर पहले से ही ध्यान दिया जाता तो कब का ही नंदीशाला का निर्माण हो जाता और गौवंशों का स्थाई समाधान हो जाता अब भी हम नगर परिषद प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र समाधान किया जावे नहीं तो गौमाता के लिए हम किसी भी हद तक जाकर अपनी मांगे पूरी करवाएंगे और गौ माता को उचित न्याय दिलवाएंगे। 

*भारतीय सिंधु सभा बूंदी इकाई ने दिया समर्थन*

गोपाल गौ सेवा संस्थान के धरने के 32 वें दिन भारतीय सिंधु सभा बूंदी इकाई के संरक्षक बलराम वरयानी, अध्यक्ष महेश कुमार जेशानी, संजय लेकवानी, सचिव धर्मदास नारवानी, मंगूमल टेकवानी, रोशन बिलोची, गोपेश वरयानी, प्रदीप रंगवानी, देवानन्द टेकवानी आदि ने धरने पर पहुँच गौसेवकों का समर्थन किया , तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चतुर्वेदी प्रदीप श्रीमाल चित्रांश तरवान प्रमोद शर्मा नाथूलाल सोनी भगवान सिंह लाखन गौतम राजेंद्र सिंह आमेरा हिमांशु शर्मा यतेंद्र सिंह हाड़ा लक्ष्मी नारायण शर्मा पुरूषोत्तम श्रृंगी रमेश माली आशुतोष श्रृंगी लक्ष्मण गुर्जर विवेकानंद मिश्रा आदि समाजसेवियों ने धरने पर पहुंचकर समर्थन किया इस दोरान गोपाल गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रहलाद मीणा सहित सभी गौसेवकों ने धरने पर सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...