ad

Thursday, September 7, 2023

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर चैतन्य झांकी सजाई

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र जवाहर नगर मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चैतन्य झांकी सजाई गई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए श्री कृष्ण के नाम लेते ही उन्हें अपने सामने हाथों में अथवा होठों पर मुरली धारण किए हुए मोर मुकुटधारी सांवरे रंग की एक दिव्य मूर्ति की झलक दिखाई देती है । हर एक माता अपने बच्चों को नैनो का तारा और दिल का दुलारा समझती है। परंतु फिर भी वह श्री कृष्ण को सुंदर मनमोहक चितचोर आदि नाम से पुकारती है वास्तव में श्री कृष्ण का सौंदर्य चित्त को चुरा ही लेता है जन्माष्टमी के दिन जिस बच्चे को मोर मुकुट बनाकर मुरली हाथ में देते हैं , लोगों का मन उसी समय उसे बच्चों के नाम रुप,देश वा काल को भूल कर कुछ क्षणों के लिए श्री कृष्ण की और आकर्षित हो जाता है । भगवान श्री कृष्ण सर्वांग सुंदर थे, सर्वगुण संपन्न ,16 कला संपूर्ण थे। ऐसे अनुपम सौंदर्य तथा गुणो के कारण ही श्री कृष्ण को चितचोर कहां जाता है। झांकियां को देखने श्रद्धालुओं की कतारे लगी है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...