बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
सर्व ब्राह्मण महासभा समिति महिला शाखा बूंदी के तत्वाधान में शगुन होटल बूंदी में रात्रि काल को डांडिया रास कार्यक्रम 2023 धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया किइस कार्यक्रम में अतिथि बतौर समाजसेवी हरिमोहन शर्मा, समाजसेवी अशोक डोगरा, समाजसेवी रुपेश शर्मा, समाजसेवी चरमेश शर्मा , राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, ज्योति शंकर,विकास शर्मा ,गिरधर शर्मा, रघु शर्मा,गुंजन शर्मा, रहे पधारे हुए अतिथियों का जिलाध्यक्ष किरण शर्मा,संयोजक अरुणा चतुर्वेदी सह संयोजक कीर्ति सुखवाल कार्यकारी अध्यक्ष, साधना श्रृंगी,उप संयोजक शशि गौतम ,अनीता शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी हरिमोहन शर्मा एवं समाजसेवी अशोक डोगराने माता रानी का पूजन करसभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। ,विधिवत दुर्गा माता की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डांडिया रास कार्यक्रम के अंतर्गत युगल डांडिया, ग्रुप डांडिया, बेस्ट डांडिया ड्रेस, डांडिया क्वीन आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर बालक बालिकाएं, महिला पुरुष, एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । डांडिया में पंखिड़ा तू उड़ ना जाना, ढोलीरा ढोल रे, जय अंबे जगदंबे मां,गुजराती गरबा गानों पर जमकर नृत्य किया एवं डांडिया खनकाए। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख दर्शक थिरकनेपर मजबूर होउठे। महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । निर्णायकों के निर्णय के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति से हर्षिता शर्मा डांडिया क्वीन2023 बनी।कार्यक्रम का संचालन सुनयना दाधीच एवं नीलिमा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक बतौर सुरभि शर्मा, कोमल शर्मा, डॉ ममता शर्मा ने निभाई । विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी, महामंत्री प्रेमलता दाघीच ,श्वेता शर्मा अनुपमा तिवारी, सुलक्षणा शर्मा, मयूरी शर्मा, कामिनी शर्मा, तृप्ति शर्मा, मोना शर्मा, प्रिया दाधीच अनीता व्यास कांता श्रृंगी सुलोचना दोराश्री ममता शर्मा भारती शर्मा एवम सर्व ब्राह्मण महासभा की समस्त कार्यकारिणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयोजक अरुणा चतुर्वेदी एवं कीर्ति सुखवाल ने बताया की डांडिया कार्यक्रम 2023 में युगल डांडिया प्रतियोगिता वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षित शर्मा व अपूर्वा दाधीच रही। द्वितीय स्थान पर हार्दिक दाधीच, हर्ष दाधीच रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सुप्रिया दाधीच और राधिका दाधीच रही एवं द्वितीय स्थान पर लोकेश शर्मा, भानुप्रिया शर्मा रहे। ग्रुप डांडिया डांस प्रतियोगिता में चोखर गुजराती, ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जय श्री ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में गौतम समाज ग्रुप प्रथम एवम श्रृंगी महिला मंडल ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। बेस्ट ड्रेस डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वस्ति दाधीच,, सुप्रिया दाघीच रहे । इस दौरान लोकेश सुखवाल राजेश शर्मा, महामंत्री राजेंद्र भारद्वाजजिला मंत्री रामदत्त जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी धनंजय शर्मा धनंजय शर्मा, अवधेश शर्मा, पीयूष शर्मा राजेश चतुर्वेदी लोकेश दाधीच,सुनित शर्मा अरुण श्रृंगी, भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment