अभिभाषक परिषद बूंदी की चुनाव संचालन समिति के सोहनलाल जैन,अब्दुल हनीफ अंसारी,अनुराग शर्मा,रवि कुमार शर्मा व कन्हैयालाल मीणा द्वारा आज मतदान के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई जिसमें चंद्रशेखर शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश गुप्ता को 80 वोटो से पराजित किया।उम्मीदवार चंद्रशेखर शर्मा को 174,जगदीश कुमार गुप्ता को 94,दिलीप सिंह गौड़ को 51 व नगेंद्र सिंह हाडा को 31 मत प्राप्त हुए।इसी प्रकार उपाध्यक्ष में नारायण सिंह गौड़ ने पवन कुमार मलिक को 120 वोटो से पराजित किया,नारायण को 232 व पवन को 112 वोट प्राप्त हुए।सचिव पद में संजय कुमार जैन ने प्रदीप कुमार शर्मा को 200 वोटो से पराजित किया। संजय को 266 व प्रदीप को सिर्फ 66 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पद पर कविता कहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किशन लाल वर्मा को 11 मतों से पराजित किया।कविता को 130,किशन लाल वर्मा को 119,अभिमन्यु सिंह हाडा 64 व सुरेश कुमार मेघवंशी को 35 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार लाठी लगातार दूसरी बार जीते वे 29 मत से विजेता घोषित हुए।सुरेंद्र लाठी को 165,संजय शर्मा को 126 व रणधीर सिंह को 58 मत प्राप्त हुए।पुस्तकालय सचिव पद पर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कृष्ण मुरारी दाधीच को 28 मतों से पराजित किया।वर्मा को 188 व दाधीच को 160 मत प्राप्त हुए।कुल 392 सदस्यों में से 354 ने मतदान किया। पांच सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच नामांकन अजय सिंह मीणा,उमाशंकर नागर,जितेंद्र कुमार जैन,शाइस्ता परवीन व नईम हुसैन ने नामांकन प्रस्तुत किया था इसलिए पांचों सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।प्रेस को यह जानकारी चुनाव संचालन समिति सदस्य अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment