ad

Tuesday, December 12, 2023

राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष
जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में बूंदी के मुख्य चौगान बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई। मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा की जय के लगे नारे. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर आम जनता एवं शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया महिला अध्यक्ष नूपुर मालव शहर अध्यक्ष महावीर खंगार खटखट अध्यक्ष महेंद्र डोई युवा नेता भरत शर्मा महिला शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा
युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम रंजना जोशी सूरज बिरला मनीष सिसोदिया दिलीप सिंह संजय भूटानी बालकृष्ण सोनी मानस जैन हरिशंकर सैनी राजेश शेरगढ़िया करण शंकर मनीष सेन संजय शर्मा रमेश हाडा महावीर मीणा ओम जांगिड़ नवीन सिंह कमलेश वर्मा गोलू नायक मोहन किराड विनोद शर्मा मेक किराड निखिल हाडा शांतनु वशिष्ठ कुलवंत नायक चुन्नीलाल चंदोलिया जमुना शंकर निर्मल मालव विनोद गर्ग निखिल श्रृंगी संचित अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...